प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 30 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। कमजोर दिखने वाले सिंचाई विभाग के कार्यालय और कॉलोनियों में इतनी तिजोरियों बिना किसी काम के पड़ी हैं कि उनकी नीलामी से ही कई आवास या कार्यालय की मरम्मत अथवा निर्माण हो सकता है। अंग्रेजों के जमाने की यह तिजोरियां बहुत पुरानी होने के बावजूद आज भी वैसी ही बनी हैं। इसे अच्छी गुणवत्ता की निशानी मानते हुए सराफा कारोबारियों का भी मानना है कि वे बेशकीमती तिजोरियां हैं। इनका इस्तेमाल शुरू हो जाए तो लाइफ और बढ़ जाएगी। डीएम आवास के बगल बना सिंचाई विभाग अंग्रेजों के जमाने में बना था। उस समय सिंचाई की वसूली और अधिकारियों कर्मचारियों का वेतन आदि इन्हीं तिजोरियां में रखा जाता था। इसलिए इसे बहुत मजबूत बनाया जाता था। करीब चार फिट तक ऊंची उक्त 11 तिजोरियों को सीमेंट की दीवार बनाकर जाम किया गया है। लेकिन जब ब...