उन्नाव, जून 4 -- उन्नाव। सिंचाई विभाग में सींचपाल समेत कई पदों को खत्म किए जाने पर संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति ने विरोध जाहिर किया। बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी, सदस्यों के साथ कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। बुधवार दोपहर दो बजे सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले जनपद शाखा के संयोजक शैलेंद्र प्रताप के नेतृत्व में विभागीय कर्मी एकजुट हुए और कार्यालय से पैदल मार्च निकाला। कर्मचारी एसपी कार्यालय के सामने से होते हुए पैदल ही कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। संयोजक शैलेंद्र प्रताप व सह संयोजक राजकुमार ने कहा कि सिंचाई विभाग के अहम पद पद जैसे उपराजस्व अधिकारी, जिलेदार, मुं...