लखनऊ, जून 19 -- लखनऊ। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में कई उपयोगी पदों को अनुपयोगी बताते हुए समाप्त किए जाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय किसान और कर्मचारी विरोधी है। इस निर्णय के विरोध में सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति की ओर से 20 जून को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समिति के संयोजक अमरजीत मिश्रा ने कहा कि समय रहते निर्णय वापस नहीं लिया गया तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...