देहरादून, अक्टूबर 4 -- सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने एरियर भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। सेवानिवृत्त कर्मचारी संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि 36 महीने से एरियर का भुगतान नहीं किया गया है, जबकि हर बार उन्हें जल्द एरियर भुगतान का आश्वासन मिलता रहा है। कहा कि अब जब तक एरियर जारी नहीं हो जाता, वह धरने पर डटे रहेंगे। यमुना कॉलोनी स्थित सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर शनिवार को बड़ी संख्या में विभागीय पेंशनर्स एकत्रित हुए। उन्होंने कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर सरकार पेंशनर्स की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है, ऐसे में उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़़ रहा है। कहा कि जीपीएफ, ग्रेच्युटी और अन्य बकाया का भुगतान पिछले 36 महीने से ...