झांसी, मार्च 4 -- झांसी,संवाददाता सोमवार को सिंचाई विभाग द्वारा स्यावरी नहर बंद कर देने से किसान परेशान हो गए तो पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सिंचाई विभाग पहुंचे। एक दर्जन गांवो के किसानों की इस समस्या पर सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता अम्बुज द्विवेदी व राजेश मिश्रा से मिले। नहर खोलने के लिए कहा, कि बुंदेलखण्ड में 15 मार्च तक सिंचाई के लिये पानी आवश्यकता रहती है। अभी नहर बंद करने से दर्जनों गांवों स्यावरी , सुहाग पुरा,कोटरा,इटायल,बरौरी, अकसेव,मड़वा, धमना आदि दर्जनों गांवों के किसानों की गेंहू की फसल खराब हो जाती। इस मौके पर अखिलेश गुरुदेव, राजीव जैन, अनिल रिछारिया, अमीर चंद आर्य आदि उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...