हल्द्वानी, जनवरी 31 -- हल्द्वानी। सिंचाई विभाग ने हल्द्वानी डिवीजन में बदहाल और क्षतिग्रस्त पड़ी नहरों को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया है। इससे किसानों ने राहत की सांस ली है। लंबे समय से किसान नहरों को ठीक करने की मांग कर रहे थे। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने 16 जनवरी के अंक में किसानों की समस्या और क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर के प्रकाशित होने के बाद सिंचाई विभाग हरकत में आया। सिंचाई विभाग ने दो चरणों में नहरों को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया है। विभाग ने तीन करोड़ 67 लाख की लागत से छड़ायल, डहरिया, गौलापार, पश्चिमी खेड़ा, सेला भाबर, मदनपुर, नवारखेड़ा सहित कई अन्य हिस्सों में नहरों को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही नहरों को ठीक करने का कार्य पूरा क...