बांदा, जून 7 -- बांदा। संवाददाता खुरहंड बाजार से निकली नहर गंदगी और कूड़े-करकट से बजबजा रही है। करीब तीन साल से इस नहर की सफाई सिंचाई विभाग ने नहीं कराई। इस साल एक मई से सात मई तक जानवरों एवं पशु-पक्षियों को पीने के पानी की समस्या को देखते हुए नहर में पानी छोड़ा गया पर गंदगी से बजबजाने के चलते इसमें आया पानी जनवरों को नहीं दिया जा सकता है। ग्रामीणों के मुताबिक, इस नहर का पानी जानवरों को पिलाया गया तो उनका बीमार होना तय है। नहर कूड़ादान बन चुकी है। तेज सड़ांध उठती है, जिससे संक्रामक बीमारियों के पनपने का खतरा बना है। नहर के बगल इंटर कालेज और आबादी है। सड़ांध से लोगों का जीना दूभर है। प्रशासन से नहर को साफ कराए जाने की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...