हापुड़, अगस्त 12 -- गांव झड़ीना से होकर गंगा नदी में गिरने वाले बड़े नाले की सिंचाई विभाग द्वारा लंबे समय से सफाई न कराए जाने के कारण क्षेत्र के किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में यह नाला उफन कर आसपास के खेतों में पानी भर देता है, जिससे फसलें खराब होने के साथ-साथ किसानों की मेहनत और लागत पर पानी फिर रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह नाला कई वर्षों से पूरी तरह साफ नहीं हुआ है। बरसाती पानी और गाद भर जाने से इसकी जल निकासी क्षमता काफी कम हो गई है। जैसे ही तेज बारिश होती है, नाले का पानी किनारों से ऊपर आकर खेतों में फैल जाता है। इस बार भी लगातार हो रही बारिश के चलते स्थिति गंभीर हो गई है। धान और गन्ने की फसल पानी में डूब चुकी है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका है। गांव के किसान रामकिशन...