बलिया, अप्रैल 18 -- भीमपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। नहरों में सिल्ट की सफाई के दौरान पुरा भूजैनी चट्टी के आसपास नहर की पटरियों पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ सिंचाई विभाग ने अभियान चलाया। अधिशासी अभियंता मनोज सिंह व पुलिस टीम की मौजूदगी में हुई कार्रवाई से अफरातफरी मची रही। चौधरी चरण सिंह दोहरीघाट पंप कैनाल के बड़ी नहरों में सिल्ट की सफाई का काम चल रहा है। बेल्थरारोड तहसील के पुरा भुजैनी चट्टी के नहर पटरी पर गुमटी-खोमचा लगाकर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। बताया जाता है कि विभाग की ओर से दो साल से नहर की पटरी से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया जा रहा था। अतिक्रमण नहीं हटाने पर विभाग ने 59 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया। इसके बाद बीते 22 व 28 मार्च को डुग्गी पीटकर मुनादी कराई गई और एक सप्ताह का अल्टीमेटम विभाग द्वारा दिया गया। इसके बाद ...