हल्द्वानी, सितम्बर 20 -- हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ला और अधीक्षण अभियंता महेश खरे ने नंधौर नदी तट पर प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। अधिकारियों ने मौके पर कटाव और नदी में जमा सिल्ट की स्थिति का जायजा लिया। बीते दिन सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को नदियों के किनारे आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने और आरवीएम को वैज्ञानिक तरीके से हटाने के साथ चैनलाइजेशन कार्य के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे। मुख्य अभियंता शुक्ला ने बताया कि विभाग की ओर से पिछले 50 वर्षों के डाटा का विश्लेषण कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी। अधिशासी अभियंता दिनेश रावत ने कहा कि निरीक्षण के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। सहायक अभ...