अलीगढ़, जून 25 -- सिंचाई विभाग ने अवैध पुलिया को जेसीबी से तोड़ा फोटो.. विभागीय मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में विभाग अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। सिंचाई विभाग ने मंगलवार को कोल में एफएम टावर के पास गांव रठगांव में दबंद द्वारा रजबहा पर बनाई गई पुलिया को जेसीबी की सहायता से ढहा दिया। इस मामले में थाना क्वार्सी में अधिशासी अभियंता ने तहरीर भी दी थी। आरोपी पर सिंचाई विभाग की ओर से विभागीय मुकदमा भी पंजीकृत किया जाएगा। सप्ताह भर पहले से गांव का समुदाय विशेष का युवक रजबहा पर पुलिया निर्माण करा रहा था। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश था। कांग्रेसी नेता विनोद पाण्डेय ने मामले में डीएम से शिकायत की। रजबहा पर पुलिया निर्माण का काम रुकवा दिया गया। मगर, आरोपी युवक ने फिर से पुलिया निर्माण कराना शुरु कर दिया। पुलिया का काम लगभग पूरा हो गया। सिंचाई विभाग ...