ललितपुर, जनवरी 29 -- ललितपुर। मड़ावरा ब्लाक स्थित सैदपुर ग्राम पंचायत के बल्क ड्रग पार्क को जरूरी जलापूर्ति का काम फिलहाल लंबित हो गया है। सिंचाई खण्ड ने इस कार्य से साफ इनकार करके विभागीय मुख्य अभियंता को इस संबंध में जानकारी दे दी। अब यह कार्य अन्य किसी विभाग से कराए जाने की संभावना जताई जा रही है। जनपद में बहुप्रतीक्षित बल्क ड्रग पार्क के लिए सैदपुर ग्राम पंचायत स्थित राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र की 1472.33 एकड़ भूमि हस्तांतरित होने के बाद यूपीएसआईडीसी यहां बिजली, पानी, सड़क, जल निकासी आदि मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने में जुट गयी है। इस क्षेत्र में लगने वाली दवा निर्माता कंपनियों को जरूरी पानी की व्यवस्था तो हो गयी लेकिन अब उसको कार्यस्थल लाने का सिस्टम तैयार करना है। ड्रग निर्माता कंपनियों को प्रतिदिन 25 मिलियन लीटर पानी की जरूरत ...