मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता । बारिश में हर साल जल भराव से गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में आने जाने वालों को दुश्वारी नहीं हो यह सुनिश्चित होगा। विकास कार्यों के अनुश्रवण समिति की बैठक के बाद यूनिवर्सिटी साइड बंधे के निर्माण पर प्रस्ताव तैयार किया जाने लगा है। सिंचाई विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सिंचाई विभाग के एक्सईएन ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है। गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में इस बार बारिश बाढ़ की वजह से निर्माण कार्य पिछड़ गया। कुछ दिन पहले यूनिवर्सिटी में पौध रोपण के दौरान मंडलायुक्त से समक्ष मुरादाबाद के जनप्रितिनिधियों ने यह मुद्दा उठाया था। इसके बाद विकास कार्यों के अनुश्रवण को निगरानी समिति की बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई। समिति के अध्यक्ष डा. जयपाल सिंह व्यस्त ने यूनिवर्सिटी साइड एक बंधा बनान...