लखनऊ, जून 8 -- परिकल्प भवन के सभागार में हुए स्थानांतरण कार्यक्रम में रविवार को सिंचाई विभाग (यांत्रिक) के 19 अधिशासी अभियंताओं (ईएक्सईएन), 86 सहायक अभियंताओं (एई) और 244 अवर अभियंताओं (जेई) को मनचाही तैनाती दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने की। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि सभी नियुक्तियां, पदस्थापन और स्थानांतरण बिना किसी पक्षपात, दबाव और मनमानी के पूरी पारदर्शिता के साथ हों। यही वजह है कि रविवार को अभियंताओं के सामने बैठक कर उनसे तबादले के विकल्प लिए गए। उनके द्वारा चुने गए विकल्पों के आधार पर स्थानांतरण आदेश जारी होंगे। जलशक्ति मंत्री ने सभी अभियंताओं से अपील की है कि वे अपने कार्यस्थलों पर पूरी दक्षता, प्रतिबद्धता और निष्पक्षता के साथ काम करें। सिंचाई विभाग का मूल उद्देश्य किसा...