बरेली, मई 21 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के 17 पदों को समाप्त किए जाने के निर्णय का मंगलवार को सिंचाई संघ के पदाधिकारियों व लोगों ने विरोध किया है। सभी ने हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन भी किया। सिंचाई संघ के अध्यक्ष अहिवरन सिंह गौतम ने बताया कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के बड़ी संख्या में अनेको उपयोगी पदों को अनुपयोगी बताते हुए समाप्त किए जाने का निर्णय लिया जा रहा है। जो कर्मचारी व किसान विरोधी निर्णय है। कुल 17 पद जिसमें सींचपाल, नलकूप चालक, मुंशी, मिस्त्रीकम, ड्राइवर व अन्य उपयोगी पदों को मृत घोषित करने के विरोध में मंगलवार को सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश की स्थानीय शाखा रुहेलखंड नहरखंड बरेली व मुंशी संघ आदि के पदाधिकारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कल भी जारी रहेगा। मुख्...