देहरादून, सितम्बर 16 -- सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पेंशन जारी नहीं होने पर आंदोलन की रणनीति बनाई है। इसे लेकर संघर्ष समिति का गठन किया है। सेवानिवृत्त कर्मचारी तीन अक्तूबर से यमुना कॉलोनी सिंचाई विभाग में धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे। यमुना कॉलोनी सिंचाई विभाग संघ भवन में हुई बैठक में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद विभाग के कार्यप्रभारित सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनकी सेवाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है। जबकि इस संबंध में कैबिनेट के फैसले के बाद शासनादेश भी हो चुका था। बाकी कर्मचारियों को इस आदेश के मुताबिक लाभ मिल चुका है, लेकिन कार्यप्रभारित कर्मचारियों को अभी तक इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है। बैठक में तय किया गया कि इसे लेकर तीन अक्तूबर से धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे। इसे लेकर संघर्ष समिति का गठन किया गया। इसमें खेमराज कुंडरा...