लखनऊ, मई 16 -- लखनऊ, संवाददाता। सिंचाई विभाग के सभी मान्यता प्राप्त संघों की बैठक शुक्रवार को उदयगंज स्थित विभाग के ड्राइंग स्टाफ एसोशिएसन के संघ भवन में आयोजित की गई। बैठक में सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति का गठन किये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। जिसमें अमरजीत मिश्रा, योगेश कुमार वर्मा, नीरज कुमार चतुर्वेदी, विनोद बुद्धिराम व नीतेन्द्र श्रीवास्तव को संयोजक बनाया गया। वहीं सभी संगठनों के अध्यक्ष व महामंत्री अथवा उनके द्वारा नामित सदस्यों को सह संयोजक के रूप मे नामित किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार जब तक 14 मई को जारी आदेश वापस नहीं लेती चरणबद्ध ढंग से आंदोलन किया जाएगा। इसी क्रम में 20 व 21 मई को सभी कर्मचारी बांह मे काला फीता बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश पेंशनर्स एसोशिएसन के प्रांतीय...