देहरादून, अक्टूबर 6 -- सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी संघर्ष समिति का धरना मंगलवार को तीसरे दिन भी मुख्य अभियंता कार्यालय यमुना कॉलोनी में जारी रहा। रिटायर्ड कर्मचारी लंबित एरियर भुगतान की मांग कर रहे हैं। पिछले 36 महीने से उनके एरियर का भुगतान नहीं हुआ है। धरना स्थल पर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 80 प्रतिशत कर्मचारियों को पुरानी पेंशन समेत सभी लाभ दिए जा चुके हैं। बाकी सेवारत कर्मचारियों की पूर्व की सेवा को जोड़ते हुए जीपीएफ कटौती जा रही है, लेकिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पिछले तीन साल के पेंशन और अन्य लाभों से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने इसे भेदभावपूर्ण करार दिया। धरने में अध्यक्ष खेमरा कुंडरा, सचिव रामराज मौर्य, संरक्षक गबर सिंह, उपाध्यक्ष विजय कुमार, कोषाध्यक्ष भगवती प्रसाद ढौंडियाल, सुरेंद्...