इटावा औरैया, नवम्बर 30 -- ताखा क्षेत्र में सिचाई विभाग में तैनात मेठ रामनरेश यादव के रिटायर्ड होने पर भरतिया स्थित सिचाई विभाग के डांक बंगले में विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह में लोगों ने रामनरेश को फूल माला पहनाकर विदाई दी। रामनरेश ने कहा मेठ जैसे छोटे पद पर उन्होंने अपने जीवन को समर्पण भाव से लगाया है आज जिस तरह लोगों ने उन्हे सम्मानित किया है यही उनके जीवन की असली कमाई है। समारोह के मुख्य अतिथि राकेश सिंह राजावत महामंत्री ठेकेदार संघ ने कहा व्यक्ति कभी रिटायर नही होता है बल्कि अब जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत हो रही है यह पारी परिवार और रिश्ते नातेदारी के बीच गुजरेगी। समारोह में अमित कुमार, शिवनारायण यादव, पूरन सिंह, श्याम सुंदर, नितिन चौहान, महेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र, पिंटू, रत्नेश कुमार, अशोक, सुरेश मौजूद रहे।

हिंदी हिन्द...