लखनऊ, मार्च 3 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सिंचाई एंव जल संसाधन विभाग के मेटों का ग्रेड पे 1800 रुपये से बढ़ाकर 1900 रुपये किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने इसपर सहमति दे दी है। जल्द ही विभाग इस प्रस्ताव को कैबिनेट में स्वीकृति के लिए ले जाएगा। मेट अपना ग्रेड पे 1900 रुपये किए जाने की मांग बीते कई साल से कर रहे थे। मेटों की इस मांग पर सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मुख्यमंत्री से चर्चा की और मुख्यमंत्री ने इसपर सहमति दे दी है। सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्वतंत्र देव सिंह ने यह जानकारी साझा करते हुए इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...