भभुआ, मई 17 -- कहा, सोन उच्च स्तरीय नहर के जर्जर तटबंध की जल्द होगा मरम्मत आरडी 184 पर वाटर फॉल बनाने की कही बात, पांच गांवों को लाभ (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता अजय सिंह ने शनिवार को सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर व वितरणियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनी और उसे दूर करने का भरोसा दिया। मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य अभियंता ने नहर के जर्जर तटबंध की मरम्मत कराने की बात कही। साथ ही आरडी 184 के पास वाटर फॉल बनवाने का आश्वासन दिया। इसके बन जाने से ठकुरहट,बसिनी, गंगापुर, चनरोदया, बनौली गांव के किसानों के खेतों तक असानी से पानी पहुंचेगा, जिससे वह फसलों की सिंचाई कर सकेंगे। सिंचाई विभाग की सहायक अभियंता पल्लवी राणा ने बताया कि मुख्य अभियंता ने सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर, बनौली वितरणी के अ...