देहरादून, अक्टूबर 3 -- सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने एरियर भुगतान की मांग को लेकर यमुना कॉलोनी प्रमुख अभियंता कार्यालय में धरना दिया। सेवानिवृत्त कर्मचारी संघर्ष समिति ने एरियर भुगतान तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं करती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने वेतन विसंगति दूर करने और लंबित एरियर का तुरंत भुगतान करने की मांग दोहराई। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकारी कर्मचारियों के जीपीएफ/ग्रेच्युटी और अन्य बकाया पैसों का भुगतान 36 महीने से अटका पड़ा है, जिस कारण सेवानिवृत्त कार्मिकों को भारी वित्तीय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संगठन के नेताओं ने कहा कि सेवा समाप्ति की तिथि के बाद भी पेंशनर्स एरियर भुगतान को लेकर लगातार आंदो...