बिजनौर, मार्च 3 -- गॉगन नदी की मुख्य नहर के दोनों ओर सिंचाई विभाग द्वारा पिलर लगाकर भूमि का चिन्हीकरण कर दिया।सिंचाई विभाग के द्वारा लगाए गए पिलर पर किसानों ने आपत्ति जताई है। वहीं किसानों के द्वारा लगाए गए पेड़ भी अब सिंचाई विभाग के सीमा के अंतर्गत आते हैं। ग्राम कश्मीरी से गॉगन नदी की मुख्य नहर पाड़ली मांडू, कलाली आदि गावों से होते हुए निकल रही है। बताया जाता है कि दो सप्ताह पूर्व सिंचाई विभाग की ओर से नहर के दोनों ओर सौ सौ मीटर की दूरी पर पीलर लगा दिए हैं। बताया जाता है कि अधिकतर पीलर किसानों के खेत में लगे हुए दिख रहे हैं। किसानों ने पिलर लगाने की प्रक्रिया को एक तरफा कार्रवाई बताते हुए आपत्ति जताई है। किसानों का दावा है कि चकबंदी के बाद से वह उक्त भूमि में फसल उगा रहे हैं लेकिन अचानक से विभाग द्वारा लगाएगा पिलर से उनके खेतों की मेड़ ...