बदायूं, अगस्त 6 -- उझानी। बीती रात हुई थी तेज बारिश के चलते सुबह के समय सिंचाई विभाग कार्यालय में खड़ा पाकड़ का पेड़ गिर पड़ा। उसके नीचे चार खोका दब गये। उसमें रखे सामान क्षतिग्रस्त हो गया। गौतमपुरी मोहल्ला निवासी बेचे लाल जो कि खोखे में चाय की दुकान चलाते हैं, गौतमपुरी मोहल्ले के ही दीपचंद खोखे में बैंड का सामान रखते हैं, अहिर टोला निवासी सुरेश चंद श्रीवास्तव की बार-बर की दुकान है। अहिर टोला के ही जितेंद्र खोके में सब्जी की दुकान चलाते हैं। सभी के खोके पेड़ के नीचे बिल्सी रोड पर रखे थे। जो पेड़ गिरने से तहस नहस हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...