बिजनौर, जुलाई 11 -- बिजनौर। उत्तर प्रदेश सिंचाई संघ की मासिक बैठक में सिंचाई विभाग के राजस्व कर्मचारियों, सींचपाल, सींचपर्यवेक्षक, जिलेदार, नलकूप चालक और उपराजस्व अधिकारियों के पदों को शासन द्वारा मृत घोषित किए जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया। सभी ने एकजुट होकर अपनी आवाज़ बुलंद करने का संकल्प लिया। जिलेदारी कार्यालय सिंचाई खंड बिजनौर में आयोजित उ. प्र. सिंचाई संघ बिजनौर की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे संघ के वरिष्ठ सलाहकार विजय प्रताप, अध्यक्ष चौधरी शूरवीर सिंह और जिला मंत्री आशीष चौधरी ने कहा कि यदि सरकार को इन पदों की आवश्यकता नहीं लगती, तो इन्हें किसी अन्य विभाग में समायोजित किया जाना चाहिए। बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए पदों को समाप्त करना कर्मचारियों के भविष्य और विभागीय कार्यक्षमता दोनों के साथ अन्याय है। संघ पदाधिकारियों ने बताया कि वर्...