गोरखपुर, मई 21 -- गोरखपुर, निज संवाददाता राज्य सरकार की ओर से सिंचाई विभाग के विभिन्न पदों को समाप्त किए जाने पर बुधवार को कर्मचारी परिषद ने घोर विरोध जताया। इस संबन्ध में परिषद के न्यू कैंप कार्यालय पर हुई कर्मचारियों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और संचालन महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार सरकारी सेवाओं को धीरे-धीरे समाप्त कर रहे हैं। एक तरफ जहां कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जा रहा है दूसरे तरफ एक साथ सिंचाई विभाग के 410 पदों को समाप्त किया जा रहा है। बैठक को कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल और अशोक पांडे ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रूपेश श्रीवास्तव, अशोक ...