गुड़गांव, दिसम्बर 2 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) में सिंचाई विभाग से तीन कनिष्ठ अभियंता (जेई) को नियुक्त करने की तैयारी की जा रही है। इस सिलसिले में पांच सदस्यीय एक समिति का गठन किया है। यह समिति इन कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति पर विचार करके अपनी रिपोर्ट मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपेगी। जीएमडीए में मौजूदा समय में सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता शेखर नांदल कार्यरत हैं। इन्हें सेक्टर-68 से लेकर 115 तक सड़कों के निर्माण और देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी हुई है। हाल ही में मोबिलिटी शाखा में बस डिपो और बस क्यू शेल्टर के निर्माण की जिम्मेदारी भी इन्हें सौंपी गई है। सिंचाई विभाग से कनिष्ठ अभियंता आदित्य लांबा, देवेंद्र कुमार और प्रमोद कुमार को जीएमडीए में प्रतिनियुक्ति पर लाने की तैयारी की जा रही...