शाहजहांपुर, अक्टूबर 9 -- शाहजहांपुर। सिंचाई विभाग के ठेकेदारों ने गुरुवार को अधिशासी अभियंता शारदा नहर खंड तथा अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय जल प्रबंधन योजना शारदा नहर खंड के साथ बैठक की। बैठक में ठेकेदारों ने विभागीय कार्यों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समस्याएं रखीं। उन्होंने बताया कि पूर्व वर्षों में आपातकालीन बाढ़ नियंत्रण कार्यों व नहरों के रखरखाव के लिए किए गए कार्यों का अब तक भुगतान नहीं हुआ है, जिससे ठेकेदार आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। बैठक में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि आगामी वित्तीय वर्ष में स्वीकृत परियोजनाओं की निविदाएं रीचवार अलग-अलग आमंत्रित की जाएं, ताकि स्थानीय ठेकेदारों को भी भागीदारी का अवसर मिल सके। अधिकारियों ने ठेकेदारों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में सिंचाई विभाग ठेकेदार संघ के अध्यक्...