लखीसराय, फरवरी 28 -- चानन, निज संवाददाता। कुंदर - बन्नु बगीचा नहर स्थित भलूई हॉल्ट के निकट नहर पर सिंचाई विभाग द्वारा छह दशक पहले बनाया गया नहरी पुलिया की स्थिति दुरूस्त होगी। भलूई के अलावा गोपालपुर स्कूल टोला के निकट पानी बहाव के लिए बना पुलिया भी नए सिरे से बनाया जायेगा। उक्त जानकारी जमुई सिंचाई विभाग के कार्यापालक अभियंता गौतम कुमार ने दी। वे गोपालपुर गांव स्थित मुखिया प्रभा देवी के आवास पर लोगों से रू ब रू हो रहे थे। मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण राय ने कहा कि गोपालपुर में राजेन्द्र ठाकुर के घर के सामने नहर के उपर बने वाटर चैनल क्षतिग्रस्त रहने से जंगली पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है। इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। थोड़ी सी चूक हादसे का कारण बन सकती है। वहां एक एदद पुल की आवश्यकता है। भलूई हॉल्ट की ओर जाने वाली पुलिया के पीलर मे...