उरई, दिसम्बर 26 -- उरई। सिंचाई विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की गुरुवार रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घायल हालत में उसे अज्ञात लोग सरकारी कॉलोनी के पास छोड़कर भाग गए थे और परिजन जब मेडिकल कॉलेज ले गए तो वहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत बताया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिंचाई विभाग कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रनर पद पर तैनात वीरेंद्र गौतम उर्फ़ मुन्ना विभाग के परिसर में पत्नी व बेटी के साथ रहता था। वीरेंद्र गौतम उर्फ मुन्ना गुरुवार शाम घर से गया था। देर शाम 8 बजे कुछ लोग घायल हालत में आवास के दरवाजे पर छोड़ चले गए। पत्नी लता गौतम ने उसे दरवाजे पर घायल देखा तो पुत्र अनंत को सूचना दी। घर में पत्नी के साथ छोटी बेटी निम...