रामपुर, जुलाई 5 -- शुक्रवार की दोपहर भाकियू भानु गुट की एक पंचायत नगर के मौहल्ला टांडा हुरमतनगर में आयोजित की गई। किसानों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सलीम वारसी ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी किसानों का शोषण कर रहे हैं। इस समय पानी की आवश्यकता है, लेकिन नहरों में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारी नहरों को पटवाकर उन पर अवैध कब्जे करा रहे हैं। नवीन परती की जमीन को ठेकों में देकर पैसे वसूल किए जा रहे हैं। चेतावनी दी कि अधिकारी अपना रवैया सुधार लें, अन्यथा किसान उन्हें बंधक बनाकर बड़ा आंदोलन करेंगे। भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए उन्हें मौके पर रंगे-हाथों पकड़कर बेनकाब किया जाएगा। बिजली विभाग तथा तहसील में किसानों के शोषण पर उन्होंने खास नजर रखने की बात कही। घोषणा की कि आगाम...