भभुआ, जून 21 -- बाजार में रखे गए डस्टबिन के भर जाने से बाहर गिर रहे कचरे का उठाव नहीं विभाग के अधिकारी दुकानदारों से कई बार कचरा नहीं फेंकने की कर चुके हैं अपील (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय बेलांव बाजार के दुकानदार दुकानों से निकलने वाला कचरा सिंचाई विभाग के कार्यालय परिसर में फेंक रहे हैं, जिससे इसकी दुर्गंध से न सिर्फ दफ्तर में काम करनेवाले अधिकारियों व कर्मियों को परेशानी हो रही है, बल्कि कामकाज से आए लोगों को भी आने-जाने में दिक्कत होती है। जबकि विभाग के अधिकारी द्वारा परिसर में कचरा नहीं फेंकने को लेकर कई बार स्थानीय दुकानदारों से अपील की जा चुकी है। स्थानीय लोगों गोरख गुप्ता, राजू अंसारी, बिजेंद्र मिश्र, टुन्नू दुबे, सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि बाजार में करीब तीन डस्टबिन रखे गए हैं। लेकिन, आसपास के दुकानदारों द्...