प्रयागराज, जुलाई 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। लगातार कई घंटे से हो रही बारिश सिंचाई विभाग के एक कर्मचारी के लिए जानलेवा साबित हुई। घर से ऑफिस जाते समय कर्नलगंज इलाके में विशालकाय पीपल के पेड़ की डाल टूटकर ऊपर गिरने से कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। सुल्तानपुर के धनपतगंज थानाक्षेत्र में कोरो गांव निवासी अजय कुमार सिंह सिंचाई विभाग में चौकीदार थे। वर्ष 2009 से उनकी तैनाती प्रयागराज में थी। वर्तमान में वह छोटा बघाड़ा स्थित ऑफिस में कार्यरत थे। अजय कुमार पत्नी पूर्णिमा सिंह, बेटी सौम्या सिंह और बेटे अक्षय प्रताप सिंह के साथ जीशान मार्केट गोविंदपुर स्थित सरकारी आवास में रहते थे। कुछ समय से पत्नी और बेटा पैतृक गांव गए हैं। यहां पिता-पुत्री ही थे। रोज की तरह गुरुवार सुबह अजय ऑफिस जाने के लिए स्कूटी से निकले थे। उस समय बारिश हो रही थी। दस बजे क...