लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सिंचाई विभाग में कई संवर्ग खत्म किए जाने के विरोध में सिंचाई विभाग के कर्मचारी शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे। सिंचाई विभाग के कर्मचारी संगठनों के संयुक्त मोर्चा ने कहा कि इसके पहले कर्मचारी 20 व 21 मई को काला फीता बांधकर काम कर विरोध दर्ज करवा चुके हैं। बावजूद इसके अधिकारियों ने कोई निर्णय नहीं लिया। 4 जून को कर्मचारी मंत्री को संबोधित ज्ञापन भी दे चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...