अयोध्या, नवम्बर 10 -- अयोध्या। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ सिंचाई विभाग अयोध्या शाखा द्वारा सरकार की कर्मचारी विरोधी आदेशों के विरोध में एक दिवसीय शान्तिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर चार सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी के माध्यम से नायब तहसीलदार को सौंपा। चार सूत्रीय मांगों में उत्तर प्रदेश के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के मृतक आश्रितों को उनकी योग्यता के अनुसार पूर्ण की भांति नियुक्ति प्रदान की जाय इसके साथ ही चतुर्थ श्रेणी कमियों की भर्ती पर लगी रोक हटाकर रिक्त पदों पर भर्ती कराई जाय। पुरानी पेंशन व्यवस्था पुन: बहाल करने के साथ ही निजीकरण प्रक्रिया समाप्त की जाय। आयोजित धरने को संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी रामनेग गौतम,जिला अध्यक्ष अजय यादव,राजेश कुमार,सुनील कुमार,मनोज कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया...