फिरोजाबाद, मई 29 -- शासन द्वारा सिंचाई विभाग के विभिन्न पद समाप्त करने के विरोध में बुधवार को आसफाबाद स्थित नलकूप खंड कार्यालयों पर कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस आदेश को वापस नहीं लिया गया तो सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन किया जाएगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा का कहना है कि शासन द्वारा सिंचाई विभाग के विभिन्न संवर्गों के पद समाप्त करने का आदेश जारी कर बेरोजगारी को बढ़ावा देना है। यह कर्मचारी विरोधी कानून है। यदि शासन ने इस फैसले को वापस नहीं लिया तो कर्मचारी चार जून को जिला मुख्यालय और 20 जून को लखनऊ स्थित प्रमुख अभियंता कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...