मेरठ, नवम्बर 7 -- मवाना। भाकियू संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों और क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों का दूसरे दिन गुरुवार को नासरपुर-सठला गांव के पास अनूपशहर गंग नहर के निर्माणाधीन पुल के पास आंदोलन जारी रहा। वे नारेबाजी और प्रदर्शन करते रहे। धरनास्थल पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मनमोहन सिंह व सहायक अभियंता करन सिंह को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। चेतावनी दी कि जब तक पाइपों वाले अस्थायी पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। अफसरों को छोड़ा नहीं जायेगा। उधर, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने साफ कहा कि यदि 24 घंटे में पाइपों वाले अस्थाई पुल का निर्माण शुरू नहीं होता तो मवाना में हाईवे जाम कर देंगे। भाकियू संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, जिलाध्यक्ष नवनीत चौहान, सन्नी चौधरी, राहुल भाटी, ...