बिजनौर, जुलाई 10 -- गुरुवार को सिंचाई विभाग के जिलेदार कार्यालय में सांप निकलने से अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू किया। गुरूवार दोपहर सींचपाल व सींच प्रेक्षक कार्यालय में बैठे काम कर रहे थे। अचानक करीब डेढ़ फिट लंबा सांप बाहर से कार्यालय में घुस आया और कोने में छिप गया। जिसको देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारी कमरे से बाहर आकर खड़े हो गए। कार्यालय में सांप निकलने की सूचना रेंजर महेश गौतम को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सावधानीपूर्वक रेस्क्यू कर कुछ ही देर में सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। घटना के बाद कर्मचारी काफी देर तक कार्यालय के बाहर खड़े रहे। कर्मचारियों ने मांग की है कि बरसात के दिनों में कार्यालय परिसर की साफ-सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि इस तरह की ...