हरदोई, मई 29 -- हरदोई। सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति की बैठक हुई। इसमें हक व हितों को लेकर आवाज उठाई गई। कर्मचारी नेता पुरकान अहमद, पुष्पेंद्र मौर्या, धीरेंद्र मिश्रा आदि ने कहा कि सींचपाल, नलकूप चालक के पद महत्वपूर्ण हैं। इन्हें मृत संवर्ग घोषित करना उचित नहीं है। उप राजस्व अधिकारी, जिलेदार, मुंशी, हेड मुंशी के पदों में कटौती का निर्णय भी अनुचित है। इस फैसले से नहरों के संचालन पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। सरकार का यह निर्णय विभाग को खत्म कर निजीकरण की दिशा में एक कदम है। यदि सरकार अपना निर्णय वापस नहीं लेती है तो चार जून को विभाग के सभी कर्मचारी शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन करेंगे। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व सिंचाई मंत्री को ज्ञापन भेजेंगे। इस मौके पर विनोद कुमार, उमेश चौहान, सुरेंद्र सिंह, सुनील, श्याम बहादुर पाल, वीरपाल,...