अलीगढ़, जुलाई 11 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। सिंचाई विभाग की टीम गुरुवार को कोल रजबहा पर अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंची तो अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के साथ टीम को देख लोग दहशत में आ गए। दरअसल, लोगों ने कोल रजबहा पर लंबे समय से कब्जा कर रखा है। टीम ने अतिक्रमण को चिह्नित करते हुए चिह्नांकन किया। इसके बाद नोटिस की कार्रवाई की जाएगी। महेशपुर से कमिश्नरी तक करीब पांच किलो मीटर के दायरे में कोल रजबहा पर अतिक्रमण फैला हुआ है। कुछ स्थानों पर अस्थाई तो कहीं अस्थाई अतिक्रमण है। लोगों ने सिंचाई विभाग के स्थान पर ठेल ढकेल लगाई हुईं हैं। किसी ने अपनी दीवार का दायरा व रैंप रजबाह पर पहुंचा दी है। सिंचाई विभाग की टीम के साथ सहायक अभियंता अतुल कुमार मय पुलिस बल के महेश पुर हेड पर पहुंचे जहां से अतिक्रमण की शुरुआत है। वहां पर लोगों ने टीम को देखा तो भीड...