लखीमपुरखीरी, नवम्बर 26 -- सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध रूप से जुताई-बुवाई करने की कोशिश करने वालों को पुलिस ने रोक दिया। इसे लेकर खैरटिया गांव के दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। सरकारी जमीन जोतने वालों का शक है कि उनके जुताई करने की सूचना दूसरे पक्ष ने ही पुलिस और सिंचाई विभाग को दी। गांव का एक पक्ष सिंचाई विभाग की जमीन पर जुताई-बुवाई का विरोध करता आ रहा है। पुलिस के अलावा मौके पर सिंचाई महकमे के लोग भी पहुंचे। खैरटिया में सिंचाई विभाग की चार सौ एकड़ से ज्यादा जमीन है। हर साल इस पर यहां के कुछ लोग गेहूं बो देते हैं। पिछले साल भी इसे लेकर यहां दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद सिंचाई विभाग के अफसरों ने जुताई करने वालों को रोका था। सोमवार को गेहूं बोने के लिए कुछ लोगों ने ट्रैक्टरों से जमीन जोतनी शुरू कर दी। नया पिंड गांव के लोग...