प्रयागराज, नवम्बर 18 -- सिंचाई विभाग खंड प्रथम एक्सईएन कार्यालय में कार्यरत लिपिक मंगलवार को 11 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। विजिलेंस टीम ने कंस्ट्रक्शन फर्म के संचालक की शिकायत पर लिपिक जितेंद्र कुमार को पकड़ा। लिपिक ने निविदा के बाद कागजी कार्यवाही पूरी करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। शिवकुटी के मेंहदौरी निवासी मोहम्मद रिजवान ने सोमवार को विजिलेंस टीम से सिंचाई विभाग के लिपिक (ड्राफ्टमैन) जितेंद्र कुमार द्वारा रिश्वत मांगने की लिखित शिकायत की थी। शिकायत पत्र में बताया गया कि उनके भतीजे मोहम्मद गुफरान की फर्म मोहम्मद गुफरान कंस्ट्रक्शन द्वारा 27 अक्तूबर को सोरांव रजवाहा का कार्य करने के लिए ई-निविदा जमा की गई थी। सात नवंबर को न्यूनतम दर पर निविदा स्वीकृत होने के बाद सिंचाई विभाग के लिपिक जितेंद्र कुमार ने अनुबंध पत...