अमरोहा, अक्टूबर 17 -- अमरोहा, संवाददाता। सिंचाई विभाग कर्मी ने प्रेमिका के चक्कर में शिक्षिका पत्नी व बेटी को छोड़ा दिया। 28 सितंबर को जोया रोड स्थित घर पर छापा मार शिक्षिका ने पति को प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। पति के दोस्त ने गलत व्यवहार करने का प्रयास किया तो वहीं पति और उसकी प्रेमिका ने जान से मारने की धमकी दी। मामले में एसपी के आदेश पर देहात थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुरादाबाद निवासी एक महिला बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात हैं। तैनाती वहीं एक प्राथमिक विद्यालय में है जबकि पति सिंचाई विभाग में कर्मी है। जिसकी तैनाती अमरोहा जिले में चल रही है। शिक्षिका के एक ढाई साल की बेटी भी है। आरोप है कि पति का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिसके चलते उसने शिक्षिका पत्नी और बेटी को ...