मुजफ्फर नगर, जून 2 -- सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति ने विभागीय महत्वपूर्ण पदों की कटौती एवं समस्याओं के विरोध में आगामी चार जून को जनपद स्तरीय धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है। शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के लिए संघर्ष समिति का गठन किया गया है। जिसमें सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिक डिप्लोमा संघ , मिनिस्ट्रियल एसो. इरिगेशन डिपार्टमेंट संघ, सिंचाई एवं राजस्व अधिकारी संघ, सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसो. संघ, मुंशी संघ, जल लेखा सहायक, सिंचाई संघ, नलकूप चालक तकनीकी कर्मचारी एसो. ट्यूवैल टैक्निकल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ संघ सिंचाई विभाग के पदाधिकारी को अध्यक्ष एवं सचिव नामित किया गया है। सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के जिला मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि चार जून को जिला स्तर पर और आगामी 20 जू...