अल्मोड़ा, नवम्बर 8 -- अल्मोड़ा। जिला पंचायत सदस्य सल्लाभाटकोट शैलजा चम्याल ने लिगुड़ता, मंगलता सिंचाई योजना को ठीक करने के लिए अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई खंड अल्मोड़ा को पत्र भेजा है। कहना है कि आपदा में सिंचाई योजना के टूटने से डूंगरलेख, मंगलता, लिगुड़ता, पभ्या, जालीखेत मंगलता, टानी सहित अन्य गांवों के लिए खेती का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने जल्द योजना को दुरुस्त करने की मांग की है। अन्यथा आंदोलन किया जाएगा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...