लोहरदगा, जनवरी 15 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा के रियाडा रोड में चोरी के सिंचाई मशीन के साथ पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर वारदात में शामिल तीन अन्य आरोपियों और चोरी की मशीन खरीदने के आरोपी को गिरफ़्तार करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। चोरी के आरोपियों में एक नाबालिग भी है, जिसे सुधार गृह भेजा गया है। सिंचाई मशीन के साथ बरही निवासी बालक बैठा के 20 वर्षीय पुत्र राहुल बैठा को पुलिस ने सबसे पहले गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान इसने वारदात में संलिप्त अन्य के नाम खुलासा किया। इसकी निशानदेही पर बरही निवासी कीर्तन उरांव के 24 वर्षीय पुत्र बीरेंद्र उरांव, करमा उरांव के 19 वर्षीय पुत्र बाबूराम उरांव को गिरफ़्तार किया गया। एक नाबालिग को भी पकड़ा गया। चोरी की सिंचाई मशीनों के खरीददार दुकानदार लोहरदगा के राहत नगर निवासी मो रेहान के 25 वर्षीय प...