बिजनौर, अगस्त 8 -- लखनऊ में सिंचाई मंत्री स्वतंत्रत सिंह से मिलकर प्रभारी मंत्री बिजनौर कपिल देव अग्रवाल ने जनपद बिजनौर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराया। गुरुवार को प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लखनऊ में सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मिलकर उन्हें अवगत कराया कि वर्तमान में जनपद बिजनौर के कई क्षेत्रों में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। जिससे स्थानीय जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण, तटबंधों की सुदृढ़ता और प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों के संचालन के लिए आवश्यक संसाधनों एवं तकनीकी सहायता और अधिक सक्रिय कराए जाने का आग्रह किया। सिंचाई मंत्री स्वतंत्रत देव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्द...