बलिया, जुलाई 8 -- बलिया, संवाददाता। जिले में पहुंचे प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ माल्देपुर में चल रहे बाढ़ निरोधात्मक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। मंत्री ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण से संबंधित विभिन्न योजनाओं और कार्यों की समीक्षा बैठक किया। जलशक्ति मंत्री ने जिले में बाढ़ रोधक कार्यों, किसानों और आमजन को राहत देने के लिए चल रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर गहन चर्चा की तथा आने वाले समय में इन कार्यों को और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने हेतु संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। माल्देपुर में अधिकारियों से मंत्री ने बाढ़ संबंधित चल रहे कार्यों की जानकारी ली और उन्हें समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस बीच जलशक्ति मंत्री ने बांसडीह ...