बागपत, जुलाई 9 -- विकास भवन स्थित सभागार में मंगलवार को सिंचाई विभाग द्वारा सिंचाई बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जसवीर सोलंकी ने की, जबकि संचालन सहायक अभियंता तृतीय सलमान अहमद ने किया। बैठक में विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों सहित विभागीय अधिकारी और अभियंता उपस्थित रहे। बैठक में नहरों में पानी के संचालन को तय रोस्टर के अनुसार सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। बड़ौत स्थित निरीक्षण भवन परिसर में अवैध रूप से की जा रही खेती को तत्काल समाप्त कर वहां पार्क का विकास करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। साथ ही परिसर में लंबे समय से अवैध रूप से रह रहे अज्ञात व्यक्ति को हटाने की कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त वाजिदपुर से लेकर गुफा वाले बाबा तक फैले अलावलपुर नाले की सफाई कराए जाने की मांग को प्राथमिकता से उठाया गया, त...