बागपत, दिसम्बर 9 -- बागपत। विकास भवन सभागार में मंगलवार को सिंचाई बंधु समिति की बैठक हुई है। बैठक में एक भाजपा नेता ने गली-मुहल्लों में बाइकों का चालान न करने की बात रखी, लेकिन सीओ ने स्पष्ट कहा कि चालान जरूर होगा। बैठक प्रभारी सीडीओ राहुल वर्मा और समिति के अध्यक्ष जसवीर सिंह सोलंकी की उपस्थित में बैठक हुई। राकेश जैन ने कहा कि मीरापुर रजवाहो में गलत तरीके शौचालय के पानी डाल जा रहा है, इस पर रोक लगाई जाए। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने कहा कि बिनौली रोड चौकी पर शाम के समय कोई पुलिस कर्मी नहीं रहता है, जिससे लंबा जाम लग जाता है। इस पर सीओ ने तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिया। अन्य पुरानी समस्याओं पर उठाया गया। विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...